दो नई IPL टीमें शामिल करने का बीसीसीआई एजीएम में होगा एजेंडा
बीसीसीआई (Photo Credits: Wikimedia Commons)

नई दिल्ली, 3 दिसंबर: बीसीसीआई (BCCI) की 24 दिसंबर को होने वाली 89वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) (AGM) में दो नई आईपीएल (IPL) टीमों को शामिल करने पर चर्चा की जाएगी. इस एजीएम के लिए नोटिस भेजा जा चुका है. आईपीएल में इस समय आठ टीमें खेलती हैं. राज्य क्रिकेट संघों के प्रतिनिधियों को दो नई टीमों को आईपीएल में शामिल करने की मंजूरी देनी होगी.

बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने सभी राज्य ईकाइयों को एजीएम से संबंधित नोटिस भेज दिया है. नोटिस में हालांकि बैठक के वेन्यू के बारे में जानकारी नहीं दी गई है और कहा गया है इसके बारे में आने वाले समय मे जानकारी दे दी जाएगी.

यह भी पढ़े:  Team India Squad for Australia Tour: BCCI ने ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के लिए किया टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा को आराम, इन खिलाड़ियों को मिला मौका.

बैठक में 23 मुद्दों पर चर्चा होगी जिसमें उपाध्यक्ष के चुनाव का मुद्दा भी शामिल है. यह पद महिम वर्मा के इस्तीफे के बाद खाली है.

इसके अलावा, आईपीएल की गर्वनिंग काउंसिल की जनरल बॉडी में दो प्रतिनिधियों का चुनाव, एथिक्स अधिकारी और लोकपाल की नियुक्ति, क्रिकेट समिति और स्टैंडिंग समिति, अंपायर समिति का गठन, लॉस एजेल्स-2028 में होने वाले ओलम्पिक खेलों में क्रिकेट को शामिल करने को लेकर बीसीसीआई का रुख, भारत के फ्यूचर टूर प्रोग्राम को अपडेट करने संबंधी मुद्दे शामिल हैं.