Ball Tempering: कैमरॉन बैनक्रॉफ्ट का छलका दर्द, कहा- डेविड वॉर्नर का साथ इसलिए दिया ताकि टीम में विद्रोही ना बन जाऊं
कैमरॉन बैनक्रॉफ्ट (Photo Credit: Getty Images)

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों द्वारा बहुचर्चित बॉल टैम्‍परिंग मामले (Ball-tampering scandal) में नौ माह का बैन झेल रहे ऑस्‍ट्रेलियाई युवा बल्‍लेबाज कैमरॉन बैनक्रॉफ्ट (Cameron Bancroft) ने दिग्‍गज ऑस्ट्रेलियाई उपकप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जी हां इस युवा बल्लेबाज ने बुधवार को खुलासा किया कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्‍ट मैच के दौरान ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के तत्‍कालीन उपकप्‍तान वॉर्नर ने उन्‍हें गेंद से छेड़छाड़ के लिए उकसाया था. बैनक्रॉफ्ट ने कहा कि मैंने इस काम में वॉर्नर का साथ इसलिए दिया ताकि वे टीम में विद्रोही न बनें. बता दें कि बैनक्रॉफ्ट पर लगे नौ महीने का प्रतिबंध इस सप्‍ताह खत्‍म हो रहा है.

ज्ञात हो कि बॉल टैम्‍परिंग विवाद में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और उपकप्तान डेविड वॉर्नर को एक-एक साल का प्रतिबंध लगाया गया है, वहीं युवा बल्‍लेबाज कैमरॉन बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगाया गया था.

यह भी पढ़ें-ऑस्ट्रेलियाई टीम से बैन हुए डेविड वार्नर जनवरी में बांग्लादेश के इस टीम से खेलते हुए आयेंगे नजर

ज्ञात हो कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इसी वर्ष मार्च में हुए टेस्‍ट मैच के दौरान बैनक्रॉफ्ट को सेंडपेपर के जरिये गेंद की 'शक्‍ल बिगाड़ते हुए' कैमरे पर पकड़ा गया था. बॉल टैम्‍परिंग मामले के सामने आने के बाद ऑस्‍ट्रेलिया टीम की दुनियाभर में आलोचना हुई थी. क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने इस विवाद के बाद कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ और उपकप्‍तान डेविड वॉर्नर पर एक-एक साल का प्रतिबंध लगाया था. इस 'साजिश' में साथ देने के लिए कैमरॉन बैनक्रॉफ्ट पर नौ माह का प्रतिबंध लगाया गया था.