बलबीर सिंह सीनियर की हालत अब भी नाजुक

अस्पताल के सूत्रों के अनुसार उन्हें मंगलवार को सुबह का दिल का दौरा पड़ा था लेकिन रात में देर रात कई बार दिल के दौरे पड़े.

बलबीर सिंह सीनियर की हालत अब भी नाजुक
बलबीर सिंह सीनियर (Photo Credits: Facebook)

चंडीगढ़: महान हॉकी खिलाड़ी और तीन बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बलबीर सिंह सीनियर (Balbir Singh Sr.) की कई बार दिल का दौरा पड़ने और निमोनिया के कारण बुधवार को भी हालत गंभीर बनी हुई है. अस्पताल के सूत्रों के अनुसार उन्हें मंगलवार को सुबह का दिल का दौरा पड़ा था लेकिन रात में देर रात कई बार दिल के दौरे पड़े. सूत्रों ने कहा, ‘‘मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में डाक्टर अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं. ’’ बलबीर सीनियर को शुक्रवार शाम को तेज बुखार के बाद मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती किया गया था और वह अब भी वेंटिलेटर पर हैं. इस 96 वर्षीय दिग्गज के नाती कबीर ने मंगलवार की शाम अपडेट देते हुए बताया था कि उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

कबीर ने कहा था, ‘‘नाना जी को आज सुबह नौ बजे दिल का दौरा पड़ा. उन्हें अभी मेडिकल आईसीयू में रखा गया है. कई अंगों के प्रभावित होने के कारण शुक्रवार आठ मई को उन्हें काफी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी हालत में थोड़ा सुधार हुआ था लेकिन अब उनकी हालत नाजुक है.’’ उन्होंने बताया, ‘‘डॉक्टर अगले 24 से 48 घंटों तक लगातार उनकी हालत पर नजर रखेंगे और इसके बाद ही उनकी हालत को लेकर आगे कोई बयान जारी किया जाएगा. उन्हें अब भी वेंटिलेटर पर रखा गया है.’’ यह भी पढ़ें: आईसीसी ने महिला एकदिवसीय और पुरुष अंडर-19 क्वालीफायर स्थगित किए

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी. मुख्यमंत्री ने उन्हें टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘‘यह जानकर दुख हुआ कि बलबीर जी को आज दिल का दौरा पड़ा और वह वह गंभीर अवस्था में आईसीयू में हैं. आपके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’’ बलबीर सीनियर को शुक्रवार को तबीयत बिगड़ने पर सेक्टर-36 स्थित उनके आवास से निजी अस्पताल ले जाया गया था. वह अपनी बेटी सुशबीर और कबीर के साथ रहते हैं.

पिछले साल जनवरी में बलबीर सीनियर को अस्पताल में 108 दिन बिताने के बाद पीजीआईएमईआर से छुट्टी मिली थी. इस अस्तपाल में उनका निमोनिया के लिये उपचार चल रहा था. उन्होंने लंदन (1948), हेलसिंकी (1952) और मेलबर्न (1956) ओलंपिक में भारत के स्वर्ण पदक जीतने में अहम भूमिका निभाई थी. हेलसिंकी ओलंपिक में नीदरलैंड के खिलाफ 6-1 से मिली जीत में उन्होंने पांच गोल किये थे और यह रिकार्ड अभी भी बरकरार है. वह 1975 विश्व कप विजेता भारतीय हॉकी टीम के मैनेजर भी रहे.


संबंधित खबरें

National Sports Awards 2024: मनु भाकर और डी गुकेश को मिला खेल रत्न पुरस्कार, यहां देखें राष्ट्रीय खेल पुरस्कार जीतने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट

Mansukh Mandaviya On PM Modi: हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद की जयंती पर खेल मंत्री, बोले- ' पीएम सही कहते हैं जो खेलेगा वो खिलेगा'

Paris Olympics 2024: पंजाब के CM भगवंत मान ने 8 ओलंपिक हॉकी खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ रुपये देकर सम्मानित किया

Most Goal By Indian Hockey Player In Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक ने इन भारतीय खिलाड़ियों ने विरोधी टीम के छुड़ाए पसीने, दागे सबसे ज्यादा गोल

\