China Masters 2023: चीन मास्टर्स के सेमीफाइनल में पहुंचे सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी, एचएस प्रणय टूर्नामेंट से हुए बाहर

एशियाई खेलों के चैंपियन सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरूष जोड़ी ने चीन मास्टर्स सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में शुक्रवार को यहां इंडोनेशिया के लियो रोली कारनांडो और डेनियल मार्टिन की जोड़ी पर सीधे गेम में जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

Satwiksairaj Rankireddy-Chirag Shetty (Photo Credit: Twitter)

China Masters 2023: शेनजेन, 24 नवंबर एशियाई खेलों के चैंपियन सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरूष जोड़ी ने चीन मास्टर्स सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में शुक्रवार को यहां इंडोनेशिया के लियो रोली कारनांडो और डेनियल मार्टिन की जोड़ी पर सीधे गेम में जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में प्रवेश किया. शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय युगल जोड़ी ने विश्व रैंकिंग में 13वें स्थान पर काबिज इंडोनेशियाई जोड़ी को 46 मिनट में 21-16 21-14 से हराया. लेकिन दुनिया के आठवें नंबर के खिलाड़ी प्रणय अपनी गलतियों से जूझते रहे और उन्हें एकतरफा मुकाबले में जापान के विश्व चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता कोडाई नारोका से 9-21 14-21 से हार मिली. यह भी पढ़ें: प्रमोद भगत ने जापान पैरा-बैडमिंटन इंटरनेशनल में जीता स्वर्ण पदक, सीधे सेटों में मनोज सरकार को हराया

इस साल इंडोनेशिया सुपर 1000, कोरिया सुपर 500 और स्विस सुपर 300 जीतने वाले सात्विक और चिराग के सामने अंतिम चार में चीन की जोड़ी की चुनौती होगी. चीन की दो जोड़ियों के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हे जी टिंग और रेन जियांग यू की जोड़ी आठवीं वरीयता प्राप्त लियू यू चेन और ओयू जुवान यी से भिड़ेगी.

विश्व रैंकिंग की पूर्व शीर्ष भारतीय जोड़ी ने अपने खेल में शानदार समन्वय दिखाया. दोनों लगातार अपनी जगह को बदलते रहे और बीच-बीच में करारे प्रहार करते हुए उन्होंने इंडोनेशिया की जोड़ी को दबाव में डाल दिया.

मैच की शुरुआत में दोनों जोड़ियों के बार करीबी मुकाबला था. पहले ब्रेक के बाद स्कोर 14-14 की बराबरी पर पहुंचा लेकिन इसके बाद भारतीय जोड़ी ने अपनी गति को बढ़ाया. चिराग ने इस दौरान शटल और कोर्ट की सीमारेखा पर शानदार समझ दिखाते हुए स्कोर को 19-16 से अपने पक्ष में कर दिया. उन्होंने दो और करारे प्रहार के साथ पहला गेम भारत के नाम किया.

पहले गेम के आखिर में मिली लय को भारतीय जोड़ी दूसरे गेम में जारी रखने में सफल रही. उन्होंने 5-2 की बढ़त हासिल करने के बाद नेट पर शानदार नियंत्रण दिखाते हुए ब्रेक के समय 11-6 की बढ़त बना ली.

ब्रेक के अल्प विश्राम के बाद भी भारतीय जोड़ी ने इंडोनेशिया के खिलाड़ियों को कोई मौका नहीं दिया और 17-10 के स्कोर के साथ अपना दबदबा कायम रखा. इसके बाद दोनों जोड़ियों के बीच 48 शॉट की लंबी रैली चली जिसे मार्टिन के कमाल के स्मैश से इंडोनेशिया ने जीता.

मार्टिन ने एक और करारा प्रहार किया लेकिन इस बार शटल नेट से टकरा गयी जिससे भारतीय जोड़ी को सात मैच अंक मिले और उन्होंने वीडियो रेफरल की मदद से पहले प्रयास में ही इसे भुनाने में कोई गलती नहीं की.

प्रणय की शुरूआत अच्छी नहीं रही. वह अपने पहले गेम में जूझते नजर आये और इस दौरान उन्होंने काफी सहज गलतियां भी कीं. दूसरे गेम में यह 31 वर्षीय खिलाड़ी लय में आता दिखा. लेकिन जापानी खिलाड़ी ने अंत में छह अंक की बढ़त बना ली और प्रणय के बाहर चले गए शॉट के बाद मैच जीत लिया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Mumbai Beat Madhya Pradesh, Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश को 5 विकेट से हराकर मुंबई बनी चैंपियन, सूर्यकुमार यादव ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें MUM बनाम MP मैच का स्कोरकार्ड

Mumbai vs Madhya Pradesh, Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने मुंबई को दिया 175 रनों का टारगेट, रजत पाटीदार ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

Delhi vs Madhya Pradesh, 2nd Semi Final Scorecard: दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने दिल्ली को 7 विकेट से रौंदा, रजत पाटीदार ने खेली 66 रनों की तूफानी पारी, मुंबई से होगा खिताबी मुकाबला; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

ICC Approves Hybrid Champions Trophy Model: आईसीसी ने हाइब्रिड चैंपियंस ट्रॉफी मॉडल को दी मंजूरी, 2026 में भारत का दौरा नहीं करेगा पाकिस्तान

\