BWF World Junior Championships 2023: बीएआई ने विश्व जूनियर चैंपियनशिप के लिए टीम की घोषणा की, आयुष शेट्टी, उन्नति हुड्डा भारतीय चुनौती की करेंगे अगुवाई

भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने संयुक्त राज्य अमेरिका के स्पोकेन में होने वाली आगामी बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैंपियनशिप 2023 के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैंपियनशिप के लिए आयुष शेट्टी और उन्नति हुड्डा भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे.

भारतीय बैडमिंटन संघ (Photo Credit: IANS)

नई दिल्ली, 7 अगस्त: भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने संयुक्त राज्य अमेरिका के स्पोकेन में होने वाली आगामी बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैंपियनशिप 2023 के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैंपियनशिप के लिए आयुष शेट्टी और उन्नति हुड्डा भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे. 26 से 29 जुलाई तक नई दिल्ली में आयोजित एक खास परीक्षण प्रक्रिया के बाद टीम का चयन किया गया. यह भी पढ़ें: Cristiano Ronaldo ‘SIUUU’ Celebration Video: अरब क्लब चैंपियंस कप क्वार्टरफाइनल में गोल करने के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मनाया 'एसआईयूयूयू' जश्न, देखें वायरल वीडियो

बीएआई के महासचिव संजय मिश्रा ने कहा, “ट्रायल बेहद प्रतिस्पर्धी था और जब से हमने ऐसे अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के लिए ट्रायल अनिवार्य किया है तब से हम कई नए चेहरे देख रहे हैं। हमें उन नामों पर बेहद गर्व है जिनका चयन किया गया है और हमें विश्वास है कि ये युवा शटलर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और देश को गौरवान्वित करेंगे. ”

बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैंपियनशिप 25 सितंबर को मिश्रित टीम चैंपियनशिप के साथ शुरू होगी और व्यक्तिगत स्पर्धा 2 अक्टूबर से शुरू होगी.

भारतीय जूनियर बैडमिंटन स्क्वाड (टीम इवेंट)

लड़कों का एकल: आयुष शेट्टी, तुषार सुवीर, लोकेश रेड्डी, निकोलस नाथन राज

लड़कियों का एकल: उन्नति हुडा, तारा शाह, देविका सिहाग, श्रियांशी वलीशेट्टी

लड़कों के युगल: निकोलस नाथन राज/तुषार सुवीर, दिव्यम अरोड़ा/मयंक अरोड़ा

लड़कियों के युगल: राधिका शर्मा/तन्वी शर्मा, वेन्नाला के/श्रियांशी वलीशेट्टी

मिश्रित युगल: समरवीर/राधिका शर्मा, सात्विक रेड्डी के/वैष्णवी खडकेकर

भारतीय जूनियर बैडमिंटन टीम (व्यक्तिगत स्पर्धा)

लड़कों का एकल: आयुष शेट्टी, तुषार सुवीर, लोकेश रेड्डी

लड़कियों का एकल: उन्नति हुड्डा, तारा शाह, देविका सिहाग

लड़कों के युगल: निकोलस नाथन राज/तुषार सुवीर, दिव्यम अरोड़ा/मयंक अरोड़ा

लड़कियों के युगल: राधिका शर्मा/तन्वी शर्मा, वेन्नाला के/श्रियांशी वलीशेट्टी

मिश्रित युगल: समरवीर/राधिका शर्मा, सात्विक रेड्डी के/वैष्णवी खडकेकर

Share Now

\