भारतीय जनता पार्टी (BJP) का सदस्यता अभियान चल रहा है. इस बीच, न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि भारतीय रेसलर बबीता कुमारी फोगाट (Babita Kumari Phogat) सोमवार को बीजेपी में शामिल हो सकती हैं. दरअसल, हरियाणा (Haryana) में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में बीजेपी जनता के बीच लोकप्रिय चेहरों को अपने साथ जोड़ने की कवायद में जुटी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में बबीता फोगाट सोमवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी का दामन थामने का ऐलान कर सकती हैं.
बता दें कि कॉ़मनवेल्थ गेम्स में दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल अपने नाम कर चुकीं बबीता फोगाट जम्मू और कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का जोरदार समर्थन किया था. उन्होंने ट्वीट में लिखा था, 'लठ गाड़ दिया, धुम्मा ठा दिया.' यह भी पढ़ें- गीता और बबीता के पिता महावीर सिंह फोगाट उतरे सियासी मैदान में, इस पार्टी ने दिया बड़ा पद
Sources: Wrestler Babita Phogat to join Bharatiya Janata Party (BJP), today. (file pic) pic.twitter.com/8LUOoLhWp2
— ANI (@ANI) August 12, 2019
बबीता फोगाट और उनके पिता महावीर फोगाट हरियाणा के दादरी के गांव बलाली के रहने वाले हैं.