गीता और बबीता के पिता महावीर सिंह फोगाट उतरे सियासी मैदान में, इस पार्टी ने दिया बड़ा पद
महावीर सिंह फोगाट अपने बच्चों के साथ (Photo Credit: Facebook)

इंडियन नेशनल लोक दल (Indian National Lok Dal) से बाहर किए गए हरियाणा के हिसार से सांसद दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने अपनी नई पार्टी जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के नाम की घोषणा कर दी है. पार्टी में दंगल फेम अंतरराष्‍ट्रीय पहलवान गीता और बबीता फोगाट के पिता पहलवान महावीर फोगाट (Mahavir Singh Phogat) को भी जगह दिया गया है. बता दें कि महावीर फौगाट ने दुष्‍यंत चौटाला का हाथ थाम लिया है और जननायक जनता पार्टी (JJP) में शामिल हो गए हैं. उनको जेजेपी के खेल विंग का प्रधान बनाया गया है. जेजेपी के लिए नए वर्ष पर यह अहम कामयाबी मानी जा रही है. पार्टी ने मंगलवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद को छोड़कर बाकी अहम पदों पर नियुक्तियां कर दी है.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कोच और पहलवान रहे महावीर फोगाट को पार्टी के खेल प्रकोष्ठ का प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है. द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर फोगाट अंतरराष्ट्रीय कुश्ती पहलवान गीता फोगाट, बबीता फोगाट के पिता हैं.

यह भी पढ़ें- रजनीकांत, कमल हासन के बाद अब इस सुपरस्टार ने भी की राजनीति में एंट्री, लड़ेंगे 2019 का लोकसभा चुनाव, बीजेपी को हो सकता है नुकसान

वहीं अहीरवाल क्षेत्र से संबंध रखने वाले राव कंवर सिंह कलवाड़ी को भी पार्टी की कोर कमेटी ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्ति किया है. राव कंवर सिंह कलवाड़ी को लंबा राजनीति अनुभव है और अहीरवाल में उनकी खासी पकड़ है. इससे पहले वो INLD के राष्ट्रीय सचिव और जिला अध्यक्ष के पद पर काम कर चुके है.