Babita Phogat Becomes A Part Of Fit India Movement:
Photo Credits: @Babita Phogat-Instagram

Babita Phogat Becomes A Part Of Fit India Movement:  स्वच्छ भारत, फिट भारत के तहत रविवार को दिल्ली के कनॉट प्लेस के इनर सर्कल में साइकिल चलाकर 'फिट इंडिया' को सेलिब्रेट किया गया. इस दौरान भारत की पूर्व रेसलर बबीता फोगाट ने भी सबके साथ साइकिल चलाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत की थी. इसके बाद यह एक बड़े अभियान के तौर पर देश में फिटनेस को लेकर जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहा है. खासकर रविवार को फिट इंडिया मूवमेंट के लिए फिटनेस इवेंट होते हैं, जहां आम जनों के साथ सेलिब्रिटिज की भागीदारी भी होती है.

बबीता फोगाट ने इस अवसर पर कहा कि आज हम सब लोग फिट इंडिया मना रहे हैं और इसलिए सबके साथ साइकिल चलाई, क्योंकि फिट रहने से हमारा तन और मन दोनों ही शांत और स्वस्थ रहते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फिट इंडिया मूवमेंट चलाकर देश को फिट रहने की ओर बढ़ावा दिया है. उन्होंने आगे कहा, "मैं खुद भी खेल से जुड़ी रही हूं. इसलिए ऐसे मूवमेंट से जुड़कर खुशी होती है. इसके जरिए हम लोगों को फिटनेस के प्रति जागरूक कर सकते हैं, तो यह खुशी डबल हो जाती है. पीएम मोदी ने फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत की थी. इसकी शुरुआत से लेकर अब तक, खासकर प्रत्येक रविवार को फिट इंडिया से जुड़े आयोजन होते हैं. यह भी पढ़े: Omar Abdullah: जम्मू-कश्मीर जल्द बनेगा भारत का प्रमुख गोल्फ डेस्टिनेशन, पर्यटकों को मिलेगा नया अनुभव

पीएम मोदी ने लोगों और युवाओं को फिट रखने के लिए यह मूवमेंट चलाया है." बबीता फोगाट ने उन उभरती प्रतिभाओं के लिए भी संदेश दिया जो आने वाले समय में देश के लिए ओलंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स जैसे वैश्विक प्लेटफॉर्म पर अच्छा करना चाहते हैं. फोगाट ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार युवा खेल प्रतिभाओं की मदद के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. इससे पहले खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने 'एक्स' पोस्ट पर फिट इंडिया अभियान के संडे ऑन साइकिल आयोजन के बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने जानकारी दी थी कि पीएम मोदी के फिट इंडिया अभियान को आगे बढ़ाते हुए, 6,000 से अधिक स्थानों नागरिक पालिका/महानगरपालिका इत्यादि में स्वच्छता कर्मचारियों के साथ संडे ऑन साइकिल का आयोजन किया जाएगा. मैं स्वयं पालीताणा, भावनगर से हमारे स्वच्छता सेनानियों के साथ कार्यक्रम में भाग लूंगा.