शुक्रवार की सुबह टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भीषण सड़क हादसे में घायल में हो गए हैं. ऋषभ पंत दिल्ली से रुड़की अपने घर जा रहे थे. इसके बाद पंत को देहरादून के एक निजी अस्तपाल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. ऋषभ पंत के मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी के एमआरआई का रिजल्ट आया है जिसमे सभी 'सामान्य' बताया जा रहा हैं. लेकिन अभी मैदान पर लौटना आसान नहीं होगा, जिसके बाद सबके मन में एक सवाल उठ रहा है कि कौन ऐसा विकेटकीपर है जो उनका स्थान ले सकता है, आइए इससे जुड़े नमो पर हम चर्चा करते है. यह भी पढ़ें: MS धोनी का उत्तराधिकारी कहे जाने वाले ऋषभ पंत भारतीय टीम के लिए कितना जरुरी
दिनेश कार्तिक ( Dinesh Karthik)
भारतीय टीम के सबसे अनुभवी विकेटकीपरों में से दिनेश कार्तिक जो कुछ महीने पहले तक ऑस्ट्रेलिया में T20 वर्ल्ड कप और एशिया कप खेलकर लौटे है तब से टीम में उनको जगह नहीं मिली है. लेकिन अब ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद अब कयास लगाया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में वापसी हो सकती है. उन्होंने अपने करियर में कुल 26 टेस्ट मैच खेले है जिसमे उन्होंने 1025 रन बनाये है.
रिधिमान शाहा
ऋषभ पंत के गैर-मौजूदगी में दिनेश कार्तिक के बाद रिधिमान शाहा एक अच्छे विकल्प के रूप में निखर आ सकते है. जो घरेलू सीरीज में अच्छा प्रधार्शन कर रहे है. उनके पास कार्तिक से ज्यादा टेस्ट का अनुभव है उन्हें 40 टेस्ट मैच में 1353 रन जोड़े है. अगर इनकी टीम में वापसी होती है तो किसी को कोई हैरानी नहीं होगी.
केएल राहुल
किसी विकेटकीपर के अनुपस्तिथि में हमने कई बार केएल राहुल को विकेटकीपिंग करते देखा गया है. टीम उनको एक विकेटकीपर के तौर पर मौके दे रही जिसका एक झलक हमने बांग्लादेश के खिलाफ भी देखा था. उनके पास टेस्ट का अच्छा अनुभव भी है उन्होंने 43 मैच खेले है जिसमे 7 शतक और 13 अर्धशतक के बदौलत 2547 रन बनाये है. जो भारतीय टीम के लिए एक विकेटकीपर के रूप में अच्छा विकल्प बन सकते है.
केएस भारत
केएस भारत एक युवा खिलाड़ी है जिनका फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड कमाल का रहा है, भारतीय टीम में उनका पदार्पण हो सकत है. न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मैच में उन्होंने रिद्धिमान साहा की जगह विकेटकीपिंग की थी और प्रभावित किया था. वह लगातार टीम के साथ हैं. ऐसे में भरत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू हो सकता है.
एन जगदीशन (N.Jagadeesan)
तमिलनाडु के युवा बल्लेबाज एन जगदीशन आज कल अपने प्रदर्शन को लेकर काफ़ी चर्चा में है. जो 2022 में अपने बल्लेबाजी से घरेलू क्रिकेट में तहलका मचा रहे है. इस साल उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में 8 इनिंग में 830 रन बनाकर सबका ध्यान अपने तरफ आकर्षित किया है. ऐसा माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में उनका पदार्पण हो सकता है.