Asian Games 2023: शानदार! महिला कबड्डी टीम ने जीता गोल्ड मेडल, भारत के 100 पदक हुए पूरे
Gold In Women's Kabaddi | PTI

एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में भारत विभिन्न खेल में शानदार प्रदर्शन कर रहा है. भारत ने एशियन गेम्स में 72 साल पुराना इतिहास बदल दिया है. एशियन गेम्स में भारत अब तक 100 मेडल जीत चुका है. महिला कबड्डी टीम ने भारत के लिए 100वां मेडल जीता है. महिला कबड्डी टीम ने गोल्ड मेडल जीतकर यह इतिहास रचा है. भारतीय विमेंस कबड्‌डी टीम ने चाइना ताइपे को फाइनल में 26 से 25 हराकर गोल्ड जीतने के साथ ही भारत के लिए 100वां मेडल जीता. इसके साथ ही अब भारत के 25 गोल्ड हे गए हैं. ज्योति सुरेखा वेन्नम ने तीरंदाजी स्पर्धा में जीता स्वर्ण पदक.

भारत ने इससे पहले कभी भी एशियाई खेलों में 100 पदक नहीं जीते हैं, 72 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है. खेलों के इतिहास में इससे पहले कभी भी भारत ने 100 मेडल नहीं जीते थे. भारत इस बार 100 से ज्यादा मेडल जीतने वाला है, जो कि एक नया कीर्तिमान होगा. शनिवार की सुबह टीम इंडिया के लिए अच्छी रही. उसे तीरंदाजी में भी दो गोल्ड मेडल मिले. इसके साथ-साथ एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल मिला.

पुरुष कंपाउंड तीरंदाजी फाइनल में ओजस प्रवीण देवताले ने अभिषेक वर्मा (149-147) को हराकर स्वर्ण पदक जीता. वहीं ज्योति सुरेखा वेन्नम ने में तीरंदाजी महिला कंपाउंड में कोरिया को 149-145 के स्कोर से हराकर स्वर्ण पदक जीता. तीरंदाज अदिति गोपीचंद ने एशियन गेम्स 2022 में महिला कंपाउंड तीरंदाजी में इंडोनेशिया को हराकर कांस्य पदक जीता.