जकार्ता: भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्ण चोटिल होने के कारण यहां जारी 18वें एशियाई खेलों में शुक्रवार को 75 किलोग्राम मिडलवेट स्पर्धा के सेमीफाइनल में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. सेमीफाइनल से बाहर होने के कारण विकास को कांस्य पदक हासिल हुआ है. भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने शुक्रवार को अपने ट्वीट के जरिए इसकी पुष्टि कर दी है.
विकास को शुक्रवार को कजाकिस्तान के अबिलखान अमानकुल के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलना था, लेकिन बाईं आंख की पलक में चोट लगने के कारण वह इस मैच को नहीं खेल पाएंगे और ऐसे में उन्हें कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ेगा.
मुक्केबाजी टीम के प्रबंधक निरवान मुखर्जी ने आईएएनएस से कहा, "बाईं आंख की पलक में लगी चोट के कारण उनकी आंख में सूजन आ गई है और इस कारण चिकित्सकों ने उन्हें अस्वस्थ घोषित कर दिया है. ऐसे में विकास अपना सेमीफाइनल मैच नहीं खेल पाएंगे."
Reports coming in folks that Vikas Krishan (Boxing-75 kg) has pulled out of upcoming Semis bout because of an eye injury that he sustained in earlier bout
By virtue of reaching Semis, he is already assured of a medal #AsianGames2018
— India@AsianGames2018 (@India_AllSports) August 31, 2018
विकास को 29 अगस्त को क्वार्टर फाइनल में चीन के तोहेता तांग्लातियान के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान आंख में चोट लगी थी. इस मैच को उन्होंने 3-2 से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था.
भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने ट्वीट किया, "भारत के मुक्केबाद विकास को दुर्भाग्य से चोटिल होने के कारण सेमीफाइनल के मुकाबले से बाहर होना पड़ा है, क्योंकि उन्हें अस्वस्थ घोषित कर दिया गया है. उन्हें 75 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक मिलेगा."