एशियन गेम्स 2018: भारत ने जीता चौथा पदक, लक्ष्य ने हासिल किया सिल्वर मेडल..वीरू पाजी ने ऐसे दी बधाई

लक्ष्य की जीत के बाद भारत के हरफनमौला बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी. अब भारत की झोली में चार पदक आ चुके हैं.

लक्ष्य (Photo Credit-Twitter)

नई दिल्ली: भारतीय निशानेबाज दीपक कुमार ने एशियन गेम्स-2018 के दूसरे दिन भारत को पहला सिल्वर मेडल दिलाया है. देश के लिए अच्छी खबर है अबतक भारत के निशानेबाज लक्ष्य ने पुरुषों की ट्रैप स्पर्धा के फाइनल में दूसरा स्थान हासिल करते हुए सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया. निशानेबाजी में मानवजीत संधू भी पदक की रेस में थे लेकिन अंतिम समय में खराब प्रदर्शन के कारण वह बाहर हो गए. लेकिन लक्ष्य ने अंत तक हार नहीं मानी और रजत पदक हासिल किया. लक्ष्य शैरॉन ने कुल 50 शॉट्स में 43 सटीक निशाने लगाए. इस स्पर्धा की स्वर्ण चीनी ताइपे के कुंपी यांग ने जीता.

ज्ञात हो कि इस स्पर्धा की स्वर्ण चीनी ताइपे के कुंपी यांग ने जीता. उन्होंने 48 का स्कोर किया. कांस्य पदक दक्षिण कोरिया के अहन डाएमयोंग के नाम रहा, जिन्होंने 30 का स्कोर किया. यह भी पढ़े-एशियाई खेल: विनेश फोगाट 50 किलो फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में पहुंची

लक्ष्य की जीत के बाद भारत के हरफनमौला बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी. अब भारत की झोली में चार पदक आ चुके हैं.

बता दें कि 10 मीटर एयर राइफल में दीपक कुमार ने सिल्वर पदक दिलवाया है तो वहीं शूटर लक्ष्य ने पुरुष ट्रैप के फाइनल में सिल्वर पदक जीता .

भारत की टॉप रेसलर विनेश फोगाट (50 किलो) भी फाइनल मुकाबले में पहुंच गई हैं और वहां गोल्ड के लिए भिडे़ंगी. पूजा ढांडा(57 किलो) और साक्षी मलिक (62 किलोग्राम) सेमीफाइनल में हार गई हैं.

विनेश फोगाट ने बनाई फाइनल में जगह.

वही दूसरी तरफ भारत के लिए एशियन गेम्स 2018 में एक और पदक पक्का हो गया है. विनेश ने 50 किलोग्राम कैटेगरी में उजबेकिस्तान की पहलवान को बुरी तरह हराया. विनेश ने मुकाबला 10-0 से अपने नाम किया. अब उनसे फाइनल में गोल्ड की ही उम्मीद है. फाइनल में विनेश का मुकाबला जापान की इरी युकी से होगा.

Share Now

\