एशियाई खेल: विनेश फोगाट 50 किलो फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में पहुंची
विनेश फोगाट (Photo: IANS)

जकार्ता में चल रहे एशियन गेम्स में विनेश फोगाट ने 50 किलोग्राम महिला फ्रीस्टाइल वर्ग के फाइनल में जगह बना ली है. विनेश ने उज्बेकिस्तान की पहलवान को हराकर फाइनल में जगह बनाई. पैर में दर्द की समस्या के बावजूद विनेश ने अपनी क्षमता को बनाए रखते हुए उज्बेकिस्तान की दाउलेतबाइक वाई. को सेमीफाइनल में टेक्निकल सुपियोरिटी के आधार पर 10-0 से करारी शिकस्त दी. उन्होंने एशियन गेम्स में पदक पक्का कर लिया है.

विनेश ने इंचियोन एशियाई खेलों में कांस्य जीता था. इसके अलावा वह 2018 एशियाई चैम्पियनशिप में रजत तथा 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं.

बता दें कि 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा ले चुकीं विनेश ने गोल्ड कोस्ट में 50 किलोग्राम वर्गभार में गोल्ड मेडल जीता था. एशियाई खेलों की शुरुवात से ही विनेश को मैडल का दावेदार माना जा रहा था.