आकाशदीप- जसप्रीत बुमराह के पलटवार से भारतीय टॉप ऑर्डर को भी मिल सकता है आत्मविश्वास: डेनियल विटोरी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला चल रहा है जिसमें भारतीय टीम ने चौथे दिन स्टंप्स तक 9 विकेट के नुकसान पर 252 रन बना लिए हैं.

Jasprit Bumrah (Photo: @ESPNcricinfo)

ब्रिस्बेन, 17 दिसंबर : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला चल रहा है जिसमें भारतीय टीम ने चौथे दिन स्टंप्स तक 9 विकेट के नुकसान पर 252 रन बना लिए हैं. तीसरे टेस्ट के चौथे दिन जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप ने ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए 39 रनों की नाबाद साझेदारी कर भारत को फॉलोऑन से बचा लिया. यह मैच गाबा में खेला जा रहा है.

भारत के टॉप ऑर्डर के एक बार फिर फेल होने के बावजूद, केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 84 रनों की जुझारू पारी खेली. इसके बाद मिडिल ऑर्डर में रवींद्र जडेजा ने भी बढ़िया 77 रन बनाए. इस बीच, बुमराह और आकाश की साझेदारी ने टीम को नई उम्मीद दी है. ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच डेनियल विटोरी का मानना है कि इस साझेदारी से भारतीय बल्लेबाजों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाकी मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. यह भी पढ़ें : PAK vs SA 1st ODI 2024 Live Toss Updates: पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, पाकिस्तान पहले करेगी गेंदबाजी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

विटोरी ने कहा, "मुझे लगता है कि टीम को यह समझ है कि किसी भी दिन कोई भी बल्लेबाज प्रदर्शन कर सकता है. बुमराह ने साबित किया है कि वह साझेदारी बना सकते हैं, डिफेंस कर सकते हैं और आक्रामक भी हो सकते हैं. आकाश भी नंबर 11 बल्लेबाज से बेहतर हैं. टीम को हर विकेट की अहमियत पता है और यही कारण है कि किसी ने भी हार नहीं मानी."

आकाशदीप, जो विदेशी जमीन पर अपना पहला मैच खेल रहे हैं, 213/9 के स्कोर पर बल्लेबाजी करने उतरे. उस समय भारत को फॉलोऑन से बचने के लिए 33 रन और चाहिए थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए चिंता की बात यह रही कि अनुभवी गेंदबाज जोश हेजलवुड चोटिल हो गए. स्कैन में पता चला कि उन्हें दाहिने पैर की पिंडली में खिंचाव है. हेजलवुड चौथे दिन के पहले सत्र में सिर्फ एक ओवर फेंकने के बाद मैदान से बाहर चले गए. इससे पहले, वह दूसरे टेस्ट में साइड स्ट्रेन के कारण नहीं खेल पाए थे.

विटोरी ने इस पर कहा कि यह जोश हेजलवुड के लिए दुर्भाग्यशाली रहा. उन्होंने साइड स्ट्रेन के बाद वापसी के लिए कड़ी मेहनत की थी अब उनको पिंडली में चोट लग गई है. यह उनके लिए काफी मुश्किल है. अगर हेजलवुड सीरीज से बाहर होते हैं तो उनकी जगह पर स्कॉट बोलैंड को लिया जाएगा. उन्होंने पिंक बॉल टेस्ट मैच में भी शिरकत की थी. बोलैंड के बारे में बात करते हुए विटोरी ने कहा, "बोलैंड ने एडिलेड में शानदार गेंदबाजी की थी और वह लगातार टीम के बैक-अप तेज गेंदबाज हैं. जब भी उनको ऑस्ट्रेलिया में टीम में लिया गया है तो उन्होंने खुद को साबित किया है. तो मुझे लगता है कि उनका शामिल होना खुद बनता है."

Share Now

\