Hockey at Paris Olympics 2024: ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद अभिषेक और सुमित के परिवार को उम्मीद, भारत हॉकी में जीतेगा गोल्ड

भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में पूल बी में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है. भारत ने अपने अंतिम पूल मैच में ऑस्ट्रेलिया को ओलंपिक में 52 साल बाद हराया.

Hockey at Paris Olympics 2024:  भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में पूल बी में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है. भारत ने अपने अंतिम पूल मैच में ऑस्ट्रेलिया को ओलंपिक में 52 साल बाद हराया. इस मैच में कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दो और अभिषेक ने एक गोल किया. भारत अपने पूल बी में सिर्फ एक मैच बेल्जियम से हारा था, लेकिन उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार वापसी करके मेडल की उम्मीद बढ़ा दी है. भारतीय हॉकी टीम में सुमित सिंह और अभिषेक हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले हैं.

पेरिस ओलंपिक में हरियाणा के खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखते हुए अभिषेक और सुमित से आने वाले मैचों में बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद लगाई जा रही है.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद सोनीपत के रहने वाले अभिषेक नैन और सुमित के परिवार में जश्न का माहौल है और दोनों परिवार को उम्मीद है कि भारतीय टीम पदक जीतने में कामयाब होगी, और इस पदक विजेता टीम में अभिषेक व सुमित की अहम भूमिका होगी. अभिषेक के भाई सचिन का कहना है, "इस जीत के बाद बहुत खुशी है. पहले क्वार्टर से ही लग गया था कि मैच हाथ में आ गया है. मेरी हर मैच के बाद अभिषेक से बात होती है. यह भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: भारत का हॉकी क्वार्टरफाइनल में ग्रेट ब्रिटेन से मुकाबला

अभिषेक पहले तीन मैच में अपनी प्रोग्रेस से बहुत खुश नहीं थे, लेकिन उन्होंने कहा कि बाकी दो मैचों में वह पूरी कोशिश करेंगे और उनके यह मैच काफी अच्छे रहे.अभिषेक ने दूसरी या तीसरी क्लास से ही हॉकी खेलना शुरू कर दिया था." अभिषेक के पिता सतनारायण ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बहुत बढ़िया जीत रही. हमने 52 साल बाद ऐसा किया. पूरा टीम ने पूरा जोर लगाया हुआ है, और गोल्ड मेडल की पूरी उम्मीद है. मेरी अभिषेक से रोज बात होती है और उसका लक्ष्य भारत को गोल्ड दिलाना है."

अभिषेक की मां सूरत देवी ने कहा, "हम पूरे मैच देखते हैं. पूरी टीम बहुत अच्छा खेल रही है. मेरी अभिषेक से रोजाना बात होती है. पूरी टीम की गोल्ड की कोशिश है. अभिषेक ने बताया कि कोच ने बहुत मेहनत कराई है. पूरी उम्मीद है कि गोल्ड आएगा." सुमित सिंह के भाई जयसिंह ने कहा, "यह काबिले तारीफ प्रदर्शन है. गोल्ड मेडल जीतने के लिए गांव, हरियाणा और पूरे देश का आशीर्वाद टीम के साथ है. टीम के प्रदर्शन से दिल बहुत खुश हुआ है. सुमित और अभिषेक सोनीपत की शान हैं. दोनों के प्रदर्शन ने दिल खुश कर दिया है.

Share Now

\