2023 Men’s FIH Hockey World Cup IND vs ENG Live Streaming: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच अब तक 21 मैच खेले गए हैं. इनमें टीम इंडिया ने 10 मैच जीते हैं, जबकि 7 मुकाबले इंग्लैंड के हिस्से आए हैं. दोनों टीमों के बीच 4 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. टीम इंडिया का पड़ला भारी नजर आ रहा हैं.
मुंबई: हॉकी वर्ल्ड कप 2023 (Hockey WC 2023) में टीम इंडिया (Team India) का आगाज शानदार रहा हैं. आज टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड (England) से होगा. दोनों टीमें राउरकेला (Rourkela) के बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम (Birsa Munda Hockey Stadium) में शाम 7 बजे भिड़ेंगी. दोनों टीमों ने अपना-अपना पहला मुकाबला एकतरफा अंदाज में जीता था, ऐसे में इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में स्पेन (Spain) को 2-0 से मात दी. भारत के लिए इस मुकाबले में अमित रोहिदास (Amit Rohidas) और हार्दिक सिंह (Hardik Singh) ने गोल किया.
वहीं, पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने वेल्स को 5-0 से हराया था. दोनों ही टीमें शानदार फॉर्म में नजर आ रही है. इनके पिछले मुकाबले भी बेहद टक्कर के रहे हैं. पिछले साल टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीन मुकाबले खेले गए. इनमें दो ड्रॉ रहे और एक मुकाबला टीम इंडिया ने जीता था. IND vs SL 3rd ODI Live Score: आखिरी वनडे में टीम इंडिया में दो बड़े बदलाव, इन दिग्गजों के साथ उतर रही हैं दोनों टीमें
कब, कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त
भारत में पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप 2023 के सभी मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 2 और स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 2 एचडी टीवी चैनलों पर किया जाएगा. यूज़र्स को अपने संबंधित डीटीएच सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ चैनलों की मेंबरशीप लेनी होगी. वहीं, इस वर्ल्ड कप का लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर निःशुल्क उपलब्ध होगी.
टीम इंडिया और इंग्लैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच अब तक 21 मैच खेले गए हैं. इनमें टीम इंडिया ने 10 मैच जीते हैं, जबकि 7 मुकाबले इंग्लैंड के हिस्से आए हैं. दोनों टीमों के बीच 4 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. टीम इंडिया का पड़ला भारी नजर आ रहा हैं.
बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में दोनों टीमों की पिछली भिड़ंत हुई थी. यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा था. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने यहां 3-0 की लीड बना ली थी, लेकिन इसके बाद टीम इंडिया एक खिलाड़ी बाहर हुआ और इंग्लैंड ने जोरदार वापसी करते हुए मैच को 4-4 से बराबरी पर रोक दिया. दोनों टीमें अपनी पिछली भिड़ंत से बहुत कुछ सबक लेकर इस बार मैदान में उतरेंगी.
हॉकी वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया
हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), पीआर श्रीजेश (गोलकीपर), अरमनप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, वरुण कुमार, अमित रोहिदास, नीलम संजीप जेस, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, नीलकांत शार, शमशेर सिंह, विवेक सागर प्रसाद, कृष्णा पाठक (गोलकीपर), आकाशदीप सिंह, अभिषेक, सुखजीत सिंह, मनदीप सिंह और ललित कुमार उपाध्याय.