D Gukesh: 18 साल के डी गुकेश ने रचा इतिहास, विश्व शतरंज चैंपियनशिप के सबसे युवा विजेता बने; VIDEO

भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी. गुकेश ने इतिहास रचते हुए 18 साल की उम्र में विश्व शतरंज चैंपियनशिप जीत ली. सिंगापुर में गुरुवार को हुए फाइनल में उन्होंने डिफेंडिंग चैंपियन डिंग लिरेन को हराकर यह खिताब जीता.

Photo- X/@chesscom

D Gukesh: भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी. गुकेश ने इतिहास रचते हुए 18 साल की उम्र में विश्व शतरंज चैंपियनशिप जीत ली. सिंगापुर में गुरुवार को हुए फाइनल में उन्होंने डिफेंडिंग चैंपियन डिंग लिरेन को हराकर यह खिताब जीता. 14 मैचों की सीरीज के आखिरी क्लासिकल गेम में गुकेश ने 7.5-6.5 अंकों से जीत दर्ज की. इस उपलब्धि के साथ, गुकेश विश्व चैंपियन बनने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए.

इससे पहले यह रिकॉर्ड रूस के गैरी कास्पारोव के नाम था, जिन्होंने 22 साल की उम्र में खिताब जीता था. गुकेश इस खिताब को जीतने वाले दूसरे भारतीय हैं, उनसे पहले विश्वनाथन आनंद ने पांच बार यह खिताब अपने नाम किया.

ये भी पढें: World Chess Championship 2024: चीन के डिंग लिरेन ने भारतीय चैलेंजर डी गुकेश को हराकर विश्व शतरंज चैंपियनशिप में की वापसी

18 साल के डी गुकेश ने रचा इतिहास

गुकेश ने इस साल कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतकर चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई किया था. उनकी इस ऐतिहासिक जीत ने भारतीय शतरंज में एक नया अध्याय जोड़ दिया है.

Share Now

\