Deepak Hooda Rescue Video: गंगा में डूबने से बाल-बाल बचे कबड्डी के स्टार खिलाड़ी दीपक हुड्डा, सोशल मीडिया पर बहने का वीडियो वायरल, देखें कैसे किया गया रेस्क्यू
भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा को लेकर एक और खबर सामने आई है. सावन के महीने में दीपक हुड्डा हरिद्वार में घूमने गए थे. इसी बीच सोशल मीडिया पर दीपक हुड्डा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दीपक हुड्डा को गंगा नदी से डूबने से बचाने की कोशिश की जा रही है.
Former Kabaddi Captain Deepak Hooda: भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा को लेकर एक और खबर सामने आई है. सावन के महीने में दीपक हुड्डा हरिद्वार में घूमने गए थे. इसी बीच सोशल मीडिया पर दीपक हुड्डा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दीपक हुड्डा को गंगा नदी से डूबने से बचाने की कोशिश की जा रही है. दीपक हुड्डा गंगा के तेज बहाव की चपेट में आ गए, लेकिन उत्तराखंड पुलिस की 40वीं वाहिनी पीएसी के जवानों ने रेस्क्यू कर उनकी जान बचाई. यह घटना हरकी पैड़ी के पास हुई. मौके पर मौजूद आपदा राहत दल ने तुरंत कार्रवाई की. आपदा राहत दल ने दीपक हुड्डा को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. रेस्क्यू के बाद दीपक हुड्डा ने आपदा राहत दल को धन्यवाद किया. दीपक हुड्डा ने कहा कि जवानों ने तुरंत कार्रवाई की, इसके लिए वह उनके आभारी हैं.
दीपक हुड्डा को किया गया रेस्क्यू (देखें वीडियो)