9 अप्रैल: पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran khan) के सियासी भविष्या का आज यानि शनिवार को फैसला होने जा रहा है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक पीएम इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव (No-Confidence Motion) पर रात 8 बजे के बाद वोटिंग (Voting) हो सकती है.

अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले खान ने मुल्क की जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने समर्थकों से शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने की अपील की है. रविवार को नेशनल असेंबली में डिप्टी स्पीकर ने अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया था, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने संसद के फैसले को पलट दिया है। खान ने अदालत के इस फैसले पर भी निराशा जाहिर की.

बता दें कि पाक संसद में कुल सासदों की संख्या 342 है. यानी इमरान खान को फ्लोर टेस्ट पास करने के लिए 172 वोट हासिल करने होंगे. लेकिन मौजूदा वक्त में इमरान खान की सरकार को 142 सांसदों का ही समर्थन हासिल है, जबकि विपक्ष अपने साथ 199 सांसदों के होने का दावा कर रहा है.

 

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)