Ukraine-Russia War: रूसी मिसाइलों ने यूक्रेन के निप्रो एयरपोर्ट को किया तबाह, 45 लाख लोगों ने छोड़ा देश
रूस-यूक्रेन के बीच जंग का आज 45वां दिन है. रूस ने अब पूर्वी यूक्रेन को निशाना बनाना शुरू किया है. यहां के शहरों पर रूसी मिसाइलों से जोरदार हमले किए जा रहे हैं.
Ukraine-Russia War: रूसी मिसाइलों ने फिर से निप्रो हवाई अड्डे पर हमला कर उसे पूरी तरह तबाह कर दिया है.स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि मार्च के मध्य में एक मिसाइल हमले में हवाई अड्डा बर्बाद हो गया था. निप्रॉपेट्रोस ओब्लास्ट के गवर्नर वैलेंटाइन रेज्निचेंको ने कहा, "हवाई अड्डे के पास कुछ भी नहीं बचा है, लेकिन मिसाइलें आती रहती हैं"
संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी ने कहा है कि रूसी हमले के बाद से यूक्रेन छोड़कर जाने वालों की संख्या 45 लाख हो गई है. शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त (यूएनएचसीआर) द्वारा रविवार को अपने पोर्टल पर दी गई जानकारी के मुताबिक 24 फरवरी से अबतक 45.04 लाख लोग यूक्रेन छोड़ चुके हैं.
रूस-यूक्रेन के बीच जंग का आज 45वां दिन है. रूस ने अब पूर्वी यूक्रेन को निशाना बनाना शुरू किया है। यहां के शहरों पर रूसी मिसाइलों से जोरदार हमले किए जा रहे हैं.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)