Travel Advisory For Pakistan: इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में बवाल, अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा ने अपने नागरिकों के लिए जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के गिरफ्तार करने के बाद बवाल मचा हुआ है. विरोध में इमरान खान के समर्थक सड़कों पर उतर आये हैं. कल से ही पूरे पाकिस्तान में विरोध दर्शन देखा जा रहा है. पाकिस्तान में बचे बवाल के बीच अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम और कनाडा ने अपने नागरिकों को लेकर चिंता जाहिर की है

Travel Advisory For Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के गिरफ्तार करने के बाद बवाल मचा हुआ है. विरोध में इमरान खान के समर्थक सड़कों पर उतर आये हैं. कल से ही पूरे पाकिस्तान में विरोध दर्शन देखा जा रहा है. पाकिस्तान में बचे बवाल के बीच अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम और कनाडा ने अपने नागरिकों को लेकर चिंता जाहिर की है. इन प्रमुख देशों ने अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर ट्रैवल एडवाइजरी जारी है. इन देशों की तरह से जारी एडवाइजरी में कहा गया कि वे भीड़भाड वाले जैसे जगहों पर जाने से बचे. कोशिश करें की उन्हें जहां असुरक्षा महसूस हो. वे वहां पर ना जाए.  क्योंकि आतंकवाद, नागरिक अशांति, सांप्रदायिक हिंसा और अपहरण का खतरा है.

बता दें कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान को अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले में राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने मंगलवार को इस्लामाबाद कोर्ट के बहार से गिरफ्तार किया है.  जिन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. जिसके बाद ही कहा जा सकता है कि इमरान खान को जमानत मिलती है या नही. जानकारों की माने तो इमरान खान को जमानत मिल जाती है तो उनके समर्थक  कुछ हद तक शांत हो सकते हैं. नहीं तो उनका विरोध प्रदर्शन और बढ़ सकत अहै.

Tweet:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\