Pakistan: अविश्वास प्रस्ताव खारिज करने के फैसले के खिलाफ पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल ने कहा कि आज हम उचित आदेश जारी करेंगे. अभी कोर्ट में 5 जजों की बेंच मामले में सुनवाई कर रही है. कोर्ट ने कहा, नेशनल असेंबली में जो कुछ हुआ, उसका रिव्यू जरूरी है. हम कल के असेंबली के फैसले की संवैधानिकता देखेंगे.

पीपीपी की ओर से पेश फारुख नाइक ने कोर्ट से फुल बेंच बनाने की अपील की. इसे कोर्ट ने ठुकरा दिया. इस पर चीफ जस्टिस ने कहा कि अगर आप बेंच को लेकर सवाल खड़ा करेंगे, तो हम चले जाएंगे. और अन्य केसों में भी सुनवाई प्रभावित होगी.

सुनवाई के दौरान इमरान खान की ओर से पेश वकील बाबर अवान  ने कहा, यह जल्दी चुनाव कराने का मामला था. अब इमरान ने चुनावों का ऐलान कर दिया. इस पर पाकिस्तान चीफ जस्टिस ने बाबर अवान से राजनीतिक बयानबाजी न करने की सलाह दी. उन्होंने कहा, हम डिप्टी स्पीकर के कदम की संवैधानिकता देख रहे हैं.

आपको बता दें कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ आल्वी ने संसद को भंग कर दिया है. वहीं, स्पीकर के इस फैसले के खिलाफ विपक्षी पार्टियों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इमरान खान के भविष्य का फैसला करने वाले इस मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)