Pakistan Blast Video: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बम धमाका, 35 लोगों की मौत, 200 घायल

जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के कार्यकर्ता सम्मेलन को निशाना बनाया गया. आत्मघाती विस्फोट में अबतक 10 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं 150 लोग घायल हुए हैं.

Pakistan, Khyber Pakhtunkhwa Blast: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में जोरदार धमाका हुआ है. बाजौर जिले या खैबर पख्तूनख्वा के खार में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के कार्यकर्ता सम्मेलन को निशाना बनाया गया. आत्मघाती विस्फोट में अबतक 35 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं 200 लोग घायल हुए हैं. हमले में इसमें JUIF चीफ मौलाना जियाउल्लाह जान की मौत हो गई है. अधिकारियों का कहना है कि इस धमाके में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़ सकती है.

सुरक्षाकर्मियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. रेस्क्यू 1122 के प्रवक्ता बिलाल फैजी ने बताया कि 5 एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. जमात-ए-इस्लामी के सीनेटर मुश्ताक अहमद ने भी विस्फोट की निंदा की और मौतों पर संवेदना व्यक्त की. उन्होंने ट्वीट किया कि केंद्र और प्रांतीय सरकारें, खुफिया एजेंसियां लोगों की सुरक्षा करने में पूरी तरह से विफल हैं. आतंकवाद की वापसी साबित करती है कि सरकार की सुरक्षा नीति फेल हो गई है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\