Russia-Ukraine War: साल भर तक चल सकती है रूस-यूक्रेन जंग, NATO के सेक्रेटरी जनरल की चेतावनी

नाटो के सेक्रेटरी जनरल जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने चेतेवानी देते हुए कहा कि यूक्रेन के खिलाफ रूस के युद्ध में महीनों या साल भी लग सकते हैं.

Russia-Ukraine War, 7 अप्रैल: रूस-यूक्रेन जंग को 42 दिन बीत चुके हैं. दोनों देशों के मध्य बार-बार चर्चा के बाद भी सुलह होती नजर नहीं आ रही. रूसी हमलों में यूक्रेन के शहर तहस-नहस हो चुके हैं. अब तक एक करोड़ 10 लाख से ज्यादा यूक्रेनी लोग बेघर हो गए हैं. वहीं नाटो के सेक्रेटरी जनरल जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने चेतेवानी देते हुए कहा कि यूक्रेन के खिलाफ रूस के युद्ध में महीनों या साल भी लग सकते हैं, इसलिए गठबंधन को रूसी आक्रमण का मुकाबला करने में यूक्रेन का समर्थन करना जारी रखना चाहिए.

इससे पहले 24 मार्च को नाटो के सेक्रेटरी ने कहा था कि, "हम देख रहे हैं कि रूस यूक्रेन, अमेरिका और नाटो सहयोगियों पर रासायनिक और जैविक हथियारों का इस्तेमाल करने की तैयारी का आरोप लगा रहा है ताकि वह खुद इसकी आड़ में इन हथियारों का इस्तेमाल कर सके." उन्होंने कहा कि रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल से भनायक परिणाम सामने आ सकते हैं.

आपको बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. यूक्रेन के बूचा शहर से डराने वाली तस्वीरें सामने आ रहीं हैं. यूक्रेन का दावा है कि बूचा में रूसी सेना ने आम नागरिकों की हत्या की है. मारे गए लोगों के शव सड़कों पर ही पड़े हुए हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इसे 'नरसंहार' बताया है. बूचा शहर से ऐसी तस्वीरें सामने आने के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को 'वॉर क्रिमिनल' कहा जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, 'आपने देखा, बूचा में क्या हुआ. पुतिन एक वॉर क्रिमिनल हैं.' उन्होंने ये भी कहा कि पुतिन पर वॉर क्रिमिनल का मुकदमा चलाया जाना चाहिए.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\