Nikki Haley On PAK: 'पाकिस्तान आतंकवादियों का गढ़, US रोक देगा उसकी फंडिंग', अमेरिका की राष्ट्रपति उम्मीदवार निकी हेली का ऐलान

भारतीय मूल की निक्की हेली ने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अगर मैं सत्ता में आई तो पाकिस्तान जैसे इन बुरे देशों को हम लाखों डॉलर नहीं देंगे.

Nikki Haley On Pakistan: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election) में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से दावेदार भारतीय मूल की निक्की हेली ने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा है.  उन्होंने कहा कि अगर मैं सत्ता में आई तो पाकिस्तान जैसे इन बुरे देशों को हम लाखों डॉलर नहीं देंगे.

भारतीय मूल की निकी हेली ने ट्वीट कर कहा है कि वह राष्ट्रपति बनती हैं तो फिर पाकिस्तान, इराक और जिम्बाब्वे जैसे देशों को सैकड़ों मिलियन डॉलर की रकम फंडिंग के तौर पर नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा है कि एक मजबूत अमेरिका दुनिया के लिए एटीएम नहीं बनेगा.

निक्की हेली ने कहा "पाकिस्तान कम से कम एक दर्जन आतंकवादी संगठनों का घर है." हेली ने कहा कि अमेरिका ने विदेशी सहायता के तौर पर पिछले साल 46 अरब डॉलर खर्च किए, जो चीन, पाकिस्तान और इराक जैसे देशों को दिए गए. अमेरिका टैक्सपेयर जानना चाहते हैं कि हमारा पैसा कहां जा रहा है और उसका क्या किया जा रहा है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\