Shinzo Abe: गोली लगने के बाद जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे को पड़ा दिल का दौरा, दी जा रही है सीपीआर थेरेपी

पश्चिमी जापान के नारा शहर में एक भाषण के दौरान आबे पर हमला हुआ है, जहां फायरिंग के दौरान वो गंभीर रुप से जख्मी हो गए हैं. लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, गोली लगने के बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा है और उनकी स्थिति काफी गंभीर हो गई है. ऐसे में उन्हें सीपीआर दिया जा रहा है.

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री (Former Prime Minister of Japan) शिंजो आबे (Shinzo Abe) पर जानलेना हमला हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पश्चिमी जापान के नारा शहर में एक भाषण के दौरान उन पर जानलेवा हमला किया गया. फायरिंग के दौरान वो गंभीर रुप से जख्मी हो गए हैं. लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, गोली लगने के बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा है और उनकी स्थिति काफी गंभीर हो गई है. ऐसे में उन्हें सीपीआर दिया जा रहा है. शिंजो आबे पर हमला करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन उन पर जानलेवा हमला क्यों किया गया, फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है और पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

आपको बता दें कि शिंजो आबे जापान के सबसे युवा पीएम रह चुके हैं और वो साल 2012 से वहां की लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष हैं. आबे साल 2006 से साल 2007 तक जापान के प्रधानमंत्री रह चुके हैं. उन्होंने 12 सितंबर 2007 को पीएम पद से इस्तीफा दे दिया था.

देखें ट्वीट-

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\