Japan Earthquake: शक्तिशाली भूंकप से थर्राया जापान का फुकुशिमा, 20 लाख घरों की बिजली गुल, सुनामी का अलर्ट जारी
जापान के फुकुशिमा में बुधवार को भूंकप तेज झटके लगे. जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.3 दर्ज हुई. लेकिन भूकंप की तीव्रता अधिक होने के चलते बड़े पैमाने पर नुकसान की आशंका जताई जा रही है. जबकि सुनामी का अलर्ट भी जारी किया गया है.
उत्तरी जापान के फुकुशिमा में बुधवार को शक्तिशाली भूंकप के झटके लगे. जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.3 दर्ज हुई. खबर लिखे जाने तक हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की सटीक जानकारी नहीं मिली थी. लेकिन भूकंप की तीव्रता अधिक होने के चलते बड़े पैमाने पर नुकसान की आशंका जताई जा रही है. जबकि सुनामी का अलर्ट भी जारी किया गया है.
टोक्यो इलेक्ट्रिक पावर कंपनी के हवाले से एएफपी ने बताया कि जापान में भूकंप के बाद करीब 20 लाख घरों की बिजली गुल हो गई है. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि भूकंप का केंद्र समुद्र से 60 किलोमीटर नीचे था. यह क्षेत्र उत्तरी जापान का हिस्सा है, जो नौ तीव्रता वाले विनाशकारी भूकंप और सुनामी से तबाह हो गया था. भूकंप के कारण परमाणु आपदा भी आई थी.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)