इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का पहला एलिमिनेटर मुकाबला आज लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के दरमियान यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम गुजरात टाइटंस के साथ दूसरा क्वालिफायर मुकाबला 26 मई को खेलेगी, जबकि हारने वाली टीम का यह टूर्नामेंट में आखिरी मैच होगा. लखनऊ सुपर जायंट्स ने इससे पिछले सीज़न यानी आईपीएल 2022 में भी एलिमिनेटर मुकाबला खेला था, जिसमें लखनऊ की टीम को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इस मुकाबले में दोनों की टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. इस बीच मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 182 रन बनाए. मुंबई इंडियंस की टीम की तरफ से कैमरन ग्रीन ने सबसे 44 रन बनाए. लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से नवीन-उल-हक ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 183 रन बनाने हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को तीसरा बड़ा झटका लगा हैं. क्रुणाल पांड्या 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का स्कोर 69/3.
ELIMINATOR. WICKET! 8.2: Krunal Pandya 8(11) ct Tim David b Piyush Chawla, Lucknow Super Giants 69/3 https://t.co/a4uIgpVwil #Eliminator #TATAIPL #IPL2023
— IndianPremierLeague (@IPL) May 24, 2023
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)