टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच टी20I सीरीज का चौथा मैच आज सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा में खेला जा रहा हैं. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया को तीसरे टी20I मुकाबले में शानदार जीत मिली हैं. वेस्टइंडीज की टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली हैं. यह मैच टीम इंडिया के लिए करो या मरो से कम नहीं है. क्योंकि अगर भारतीय टीम आज हार जाती है तो पांच मैचों की सीरीज गंवा देगी. इस बीच वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 178 रन बनाई हैं. वेस्टइंडीज की तरफ से शिमरोन हेटमायर ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए हैं. टीम इंडिया की तरफ से अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. टीम इंडिया को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 179 रन बनाने हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने महज 33 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया हैं. वेस्टइंडीज की टीम को पहले विकेट की तलाश जारी हैं. टीम इंडिया का स्कोर 109/0.
Maiden Half century for Yashasvi Jaiswal 💪💪#WestIndies #India #WIvIND #INDvsWI #YashasviJaiswal pic.twitter.com/bVUwViQnuF
— Dhivakar G (@Dhivakar_25) August 12, 2023
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)