साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा हैं. दोनों ही टीमें बराबरी की टक्कर वाली हैं. वर्ल्ड कप 2023 के लीग स्टेज मुकाबलों में दोनों ही टीमों को 7-7 मुकाबले जीते थे. हेड टू हेड मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 134 रन से करारी शिकस्त दी थी. वैसे, पिछले चारों हेड टू हेड मैचों में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को पटका है लेकिन बात जब सेमीफाइनल की आती है तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आ ही जाता है. इस बीच साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 49.4 ओवरों में महज 212 रन बनाकर सिमट गई. साउथ अफ्रीका की तरफ से स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर ने सबसे ज्यादा 101 रनों की शानदार पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. ऑस्ट्रेलिया की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 213 रन बनाने हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने महज 48 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम का स्कोर 100/2.
Well played, Travis Head...!!!!
62 (48) with 9 fours and 2 sixes - a great knock by Head in the Semi Finals. He's set the stage for Australia. pic.twitter.com/FRRgWUwDbs
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 16, 2023
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)