RR vs GT, IPL 2024 24th Match Live Score Update: गुजरात टाइटंस की आधी टीम लौटी पवेलियन, सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को युजवेंद्र चहल ने किया आउट

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज 24वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला राजस्थान के होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. गुजरात टाइटंस को अपना अभियान पटरी पर लाना होगा और उसके सामने राजस्थान रॉयल्स की कड़ी चुनौती होगी, जिसने आईपीएल में अब तक एक भी मैच नहीं हारा है.

RR vs GT, IPL 2024 24th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज 24वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला राजस्थान के होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. गुजरात टाइटंस को अपना अभियान पटरी पर लाना होगा और उसके सामने राजस्थान रॉयल्स की कड़ी चुनौती होगी, जिसने आईपीएल में अब तक एक भी मैच नहीं हारा है. राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन में अब तक अपने सभी 4 मुकाबले जीते हैं. राजस्थान रॉयल्स की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर हैं. दूसरी तरफ इस सीजन में गुजरात टाइटंस ने अब तक 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 2 मैच में उन्हें जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है. इस बीच गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 196 रन बनाए. राजस्थान रॉयल्स की तरफ से स्टार बल्लेबाज रियान पराग सबसे ज्यादा 76 रनों की पारी खेली. गुजरात टाइटंस की ओर से मोहित शर्मा, राशिद खान और उमेश यादव ने सबसे ज्यादा एक-एक विकेट चटकाए. गुजरात टाइटंस की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 197 रन बनाने हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम को पांचवां बड़ा झटका लगा हैं. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 72 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. गुजरात टाइटंस की टीम का स्कोर 132/5.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\