टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया हैं. तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने 14 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए हैं. दूसरे टेस्ट जीतने के लिए इंग्लैंड की टीम को अभी भी 332 रन की दरकार हैं. दूसरी पारी में टीम इंडिया 78.3 ओवर में 255 रन बनाकर सिमट गई. इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं. मैच के तीसरे दिन फैंस रोहित शर्मा और इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के बीच टक्कर देने के लिए काफी उत्सुक थे. टीम इंडिया की दूसरी पारी का सातवां ओवर इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन लेकर आए. इस ओवर की चौथी गेंद पर जेम्स एंडरसन ने मानो जादू कर दिया हो. पिच पर गिरते ही गेंद सीम मूवमेंट के साथ ऑफसाइड की ओर मूव की और रोहित शर्मा का ऑफ स्टंप उड़ा ले गई. रोहित शर्मा भी इस गेंद को देख चौंक गए. वह इस बॉल पर अपना बल्ला भी लगा नहीं पाए. जेम्स एंडरसन की इस जादुई गेंद का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)