RCB vs DC, IPL 2024 62nd Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज 62वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु के होमग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. दोनों टीमें अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. आज का मुकाबला भी निश्चित रूप से एक नॉकआउट मैच होगा. इस मैच में जो भी यह मैच हारेगा वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स दोनों को इस मैच में जीत की बेहद जरूरत है क्योंकि प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए उन्हें अपने बचे हर मैच जीतने हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम आईपीएल पॉइंट्स टेबल में 10 पॉइंट्स के साथ 7वें पायदान पर मौजूद हैं. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट्स टेबल में 12 अंक के साथ पांचवें नंबर पर है. इस बीच दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 187 रन बनाए. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से रजत पाटीदार ने सबसे ज्यादा 52 रनों की धुआंधार पारी खेली. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खलील अहमद और रसिख दार सलाम ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट झटके. दिल्ली कैपिटल्स की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 188 रन बनाने हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम की टीम को दूसरा बड़ा झटका लगा हैं. अभिषेक पोरेल 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. दिल्ली कैपिटल्स की टीम का स्कोर 24/2.
Match 62. WICKET! 2.1: Abishek Porel 2(3) ct Lockie Ferguson b Yash Dayal, Delhi Capitals 24/2 https://t.co/AFDOfgLM4I #TATAIPL #IPL2024 #RCBvDC
— IndianPremierLeague (@IPL) May 12, 2024
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)