इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का 64वां मुकाबला आज पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के दरमियान यह मुकाबला पंजाब के होम ग्राउंड हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए पंजाब किंग्स को यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है. हालांकि यह मैच दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए महज एक औपचारिकता मात्र है. अगर पंजाब किंग्स को अंतिम चार में अपनी जगह बनानी हैं तो उसे अपने शेष मुकाबले बड़े अंतर से जीतने होंगे जो शायद उसके लिए संभव नजर नहीं आ रहा है. पंजाब किंग्स की टीम 12 अंक के साथ अंक तालिका में आठवें नंबर पर है. जबकि 8 अंक के साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम दसवें स्थान पर है. इस मुकाबले में दोनों की टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. इस बीच पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में दो विकेट खोकर 213 रन बनाए. दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से रिले रोसौव ने सबसे ज्यादा 82 रनों की शानदार पारी खेली. पंजाब किंग्स की ओर से सैम करन ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए. पंजाब किंग्स की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 214 रन बनाने हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम को दूसरा बड़ा झटका लगा हैं. सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. पंजाब किंग्स की टीम का स्कोर 50/2.
Match 64. WICKET! 6.4: Simran Singh 22(19) ct Yash Dhull b Axar Patel, Punjab Kings 50/2 https://t.co/lZunU0ICEw #TATAIPL #PBKSvDC #IPL2023
— IndianPremierLeague (@IPL) May 17, 2023
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)