On This Day In 2002: आज के दिन टीम इंडिया ने किया था नेटवेस्ट सीरीज पर कब्ज़ा, युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ के बीच हुई थी ऐतिहासिक साझेदारी (Watch Video)
साल 2002 में आज ही के दिन क्रिकेट के मक्का लॉर्डस में टीम इंडिया के पूर्व स्टार आलराउंडर युवराज सिंह और दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने तिरंगा लहरा दिया था. नेटवेस्ट सीरीज के फाइनल में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हराकर इतिहास रचा था. इस मुकबाले में युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ के बीच छठे विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी हुई थी.
साल 2002 में आज ही के दिन क्रिकेट के मक्का लॉर्डस में टीम इंडिया के पूर्व स्टार आलराउंडर युवराज सिंह और दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने तिरंगा लहरा दिया था. नेटवेस्ट सीरीज के फाइनल में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हराकर इतिहास रचा था. इस मुकबाले में युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ के बीच छठे विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी हुई थी. दोनों की ऐतिहासिक साझेदारी की बदौलत टीम इंडिया ने 326 रनों के विशाल टारगेट को 3 गेंद शेष रहते 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया था. इस शानदार जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान सौरव गांगुली ने लॉर्ड्स की बालकनी में अपनी टी-शर्ट लहराई थी. इस मुकाबले की बात करें तो इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 325 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने महज 146 रनों पर 5 विकेट गवां चुके थे. जिसके बाद युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ के बीच मैच जिताऊ साझेदारी हुई. युवराज सिंह ने जहां 63 गेंदों पर 69 रन बनाए थे, वहीं मोहम्मद कैफ 75 गेंदों पर 87 रन बनाकर नाबाद रहे थे.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)