महिला प्रीमियर लीग 2024 का 16वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. इस सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम ने 5 मुकाबले खेलने के बाद अब तक 4 में जीत हासिल की है तो वहीं 2 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. वहीं दूसरी तरफ गुजरात जाएंट्स टीम को शुरुआती 4 मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा, इसके बाद पांचवें मैच में गुजरात ने इस सीजन की अपनी पहली जीत हासिल की. ऐसे में प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए गुजरात जायंट्स को इस मुकाबले को हर हाल में जीतना होगा. इस बीच गुजरात जायंट्स की कप्तान बेथ मूनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 190 रन बनाए. गुजरात जायंट्स की तरफ से दयालन हेमलता ने सबसे ज्यादा 74 रनों की तूफानी पारी खेली. मुंबई इंडियंस की ओर से सैका इशाक ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिया. मुंबई इंडियंस की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 191 रन बनाने हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम को पहला बड़ा झटका लगा हैं. सलामी बल्लेबाज हेले मैथ्यूज 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गई हैं. मुंबई इंडियंस की टीम का स्कोर 50/1.
Big breakthrough! Tanuja hai toh tension kyon? 🔥🧡#GujaratGiants #BringItOn #Adani #TATAWPL #MIvGG
— Gujarat Giants (@Giant_Cricket) March 9, 2024
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)