इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का 30वां मैच आज लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के दरमियान यह मुकाबला लखनऊ के होम ग्राउंड भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. इस साल लखनऊ ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. लखनऊ की टीम 6 में से 4 मुकाबले जीत चुकी है और प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर मौजूद है. वहीं गुजरात पांच में से तीन मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है और प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर बनी हुई है. दोनों ही टीमों का नेट रनरेट काफी अच्छा है. इस मैच में दोनों की टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. इस बीच गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटन्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 135 रन बनाए. गुजरात टाइटन्स की तरफ से हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 66 रन बनाए हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से क्रुणाल पांड्या और मार्कस स्टोइनिस ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट झटके. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 136 रन बनाने हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को दूसरा बड़ा झटका लगा हैं. क्रुणाल पांड्या 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का स्कोर 106/2.
Match 30. WICKET! 14.3: Krunal Pandya 23(23) st Wriddhiman Saha b Noor Ahmad, Lucknow Super Giants 106/2 https://t.co/TtAH2CiXVI #TATAIPL #LSGvGT #IPL2023
— IndianPremierLeague (@IPL) April 22, 2023
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)