DC vs SRH, IPL 2024 35th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज 35वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली के होमग्राउंड के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स से बेहतर खेल का प्रदर्शन किया है. सनराइजर्स हैदराबाद के पास बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही अच्छे ऑप्शन है. फिल्हाल दिल्ली कैपिटल्स 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है. इस सीज़न में अब तक दिल्ली कैपिटल्स ने सात मैच खेले हैं, जिनमें से तीन में जीत हासिल दर्ज की है. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने छह मैच खेले हैं, जिनमें से चार में जीत हासिल की है. सनराइजर्स हैदराबाद चौथे स्थान पर है. इस बीच दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 266 रन बनाए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने सबसे ज्यादा 89 रनों की धुआंधार पारी खेली. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. दिल्ली कैपिटल्स की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 267 रन बनाने हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम के विस्फोटक बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने महज 15 गेंदों पर ताबड़तोड़ अर्धशतक पूरा कर लिया हैं. दिल्ली कैपिटल्स की टीम का स्कोर 96/2.
15 ball 53* for Jake Fraser-McGurk
Mission 267 ON 🎯🥳🤸#IPL2024 #DCvSRH#DCvsSRH pic.twitter.com/INaMz5ZHkg
— Dhruv (@SuriyaDhoni247) April 20, 2024
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)