Irfan Pathan Trolls Pakistan: एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मिली सबसे बड़ी जीत के बाद इरफान पठान ने पड़ोसियों को किया ट्रोल, ट्वीट कर दिया करारा जवाब
एशिया कप 2023 के रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 228 रनों से हरा दिया हैं. टीम इंडिया और पाकिस्तान मुकाबले के लिए सोमवार का दिन रिजर्व रखा गया था. रविवार यानी 10 सितंबर को बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो सका. एशिया कप 2023 के तीसरे सुपर फोर मैच में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी थीं.
एशिया कप 2023 के रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 228 रनों से हरा दिया हैं. टीम इंडिया और पाकिस्तान मुकाबले के लिए सोमवार का दिन रिजर्व रखा गया था. रविवार यानी 10 सितंबर को बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो सका. एशिया कप 2023 के तीसरे सुपर फोर मैच में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी थीं. लेकिन 24.1 ओवरों के बाद मैच रुक गया. इस बीच पाकिस्तान के खिलाफ मिली बड़ी जीत के बाद टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज आलराउंडर ने पाकिस्तान को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया हैं. इरफान पठान ने सोशल मीडिया पर लिखा कि खामोशी छाई हुई है काफी, लगता है पड़ोसियो ने टीवी के साथ-साथ मोबाइल भी तोड़ दिया है. इसके बाद सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस जमकर मजे ले रहे हैं.
बता दें कि टीम इंडिया ने 50 ओवर में दो विकेट खोकर 356 रन बनाए हैं. पाकिस्तान के सामने 357 रन का विशाल लक्ष्य रखा. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में आठ विकेट खोकर महज 128 रन ही बना सकी. विराट कोहली ने 94 गेंद में 122 रन की पारी खेली. विराट की पारी में 9 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. केएल राहुल ने 12 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 111 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से शादाब और शाहीन अफरीदी ने एक-एक विकेट लिया.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)