ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज नाथन लॉयन टीम इंडिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट की पहली पारी में ज्यादा विकेट नहीं ले सके. लॉयन ने नागपुर टेस्ट की पहली पारी में 49 ओवर में 126 रन देकर 1 विकेट चटकाए. लॉयन केवल एक विकेट अपने नाम कर पाए. उन्होंने सूर्यकुमार यादव का विकेट चटकाया. इसके बाद भी नाथन लॉयन ने इतिहास रच दिया. नाथन लॉयन टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 30 हजार से ज्यादा गेंद फेंकने वाले सातवें और दूसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए. टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा गेंद फेंकने के मामले में वो कर्टनी वॉल्श को पीछे छोड़कर छठे पायदान पर पहुंच गए हैं. लॉयन ने करियर के 116 टेस्ट में 30,064 गेंद फेंक चुके हैं. इसके साथ ही नाथन लॉयन के नाम एक अनोखी उपलब्धि भी दर्ज हो गई है. वो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में बगैर एक भी नो बॉल फेंके 30 हजार से ज्यादा गेंद फेंकने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)