इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का दूसरा दूसरा क्वालिफायर मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. वहीं गुजरात टाइटंस की कमान इस मैच में हार्दिक पांड्या के हाथों में हैं तो दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस को रोहित शर्मा संभालते हुए नजर आ रहे हैं. गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल में अभी तक कुल 3 मैच ही खेले गए हैं. इस दौरान गुजरात टाइटंस ने 1 मैच जीता है जबकि 2 बार मुंबई इंडियंस ने बाजी मारी है. फाइनल में दस्तक देने के लिए यह मैच दोनों टीमों के लिए अहम है. इस मुकाबले में दोनों की टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. इस बीच मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में दो विकेट खोकर 233 रन बनाए. गुजरात टाइटंस की तरफ सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा शानदार 129 रनों की पारी खेली. मुंबई इंडियंस की ओर से पीयूष चावला और आकाश मधवाल ने सबसे ज्यादा एक-एक विकेट झटके. मुंबई इंडियंस की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 234 रन बनाने हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम को दूसरा बड़ा झटका लगा हैं. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. मुंबई इंडियंस की टीम का स्कोर 21/2.
QUALIFIER 2. WICKET! 2.2: Rohit Sharma 8(7) ct Josh Little b Mohammad Shami, Mumbai Indians 21/2 https://t.co/f0Ge2x8XbA #Qualifier2 #TATAIPL #IPL2023
— IndianPremierLeague (@IPL) May 26, 2023
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)