GT vs CSK, IPL 2024 59th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में 59वां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुजरात के होमग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. ये इस सीजन में दोनों टीमों की ये दूसरी भिड़त होगी. पिछली भिड़ंत में चेन्नई सुपर किंग्स ने 63 रनों से जीत दर्ज की थी. इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने अबतक कुल 11 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स छह मैच जीते हैं और पांच में हार झेली है, जबकि गुजरात टाइटंस ने भी 11 मैच खेले हैं. इस दौरान गुजरात टाइटंस ने 4 मैच जीते हैं और 7 में हार का सामना किया है. इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 231 रन बनाए. गुजरात टाइटंस की तरफ से सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 104 रनों की शानदार पारी खेली. चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से तुषार देशपांडे ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 232 रन बनाने हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीमके स्टार बल्लेबाज डेरिल मिशेल ने महज 27 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का स्कोर 85/3.
A half-century for Daryl Mitchell off 27 deliveries. CSK need him to stay there and convert it into a big one.
CSK 86/3 (10) - Chennai Super Kings need 146 runs in 60 balls
LIVE BLOG ➡️ https://t.co/LsXOQA0n7O#IPL2024 | #GTvCSK
— Cricket.com (@weRcricket) May 10, 2024
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)