VIDEO: यूपी के सरकारी स्कूल में मिली शराब की 52 पेटियां, छात्र ने खोली पोल, प्रिंसिपल सस्पेंड

वीडियो में दिख रहा है सरकारी स्कूल के किचेन में शराब की पेटियां रखी हुई हैं. कुशीनगर के तमुकही राज थाने में पड़ते उच्च प्राथमिक विद्यालय के एक कमरे में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब मिली है.

कुशीनगर (Kushinagar) में यूपी-बिहार सीमा (UP-Bihar Border) पर स्थित मोहन बसडीला गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में अवैध शराब मिलने से हड़कंप मच गया है.  आनन-फानन में तमकुहीराज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. जहां स्कूल की किचन में छुपाकर रखी गई अवैध शराब (Illigal Liquor) को बरामद किया गया.

इससे जुड़ा वीडियो सामने आया है. इसमें दिख रहा है सरकारी स्कूल के किचेन में शराब की पेटियां रखी हुई हैं. कुशीनगर के तमुकही राज थाने में पड़ते उच्च प्राथमिक विद्यालय के एक कमरे में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब मिली है.

बताया जा रहा है कि स्कूली बच्चे खेलते हुए उस कमरे में गए तो वहां अंग्रेजी शराब की बोतलें रखी हुई थीं. छात्रों ने शोर मचाया तो शिक्षक और प्रधान पहुंचे. ये इलाका बिहार सीमा से सटा है. इसके चलते शराब तस्करों ने स्कूल में ही शराब रख दी थीं. इस मामले में प्रधानाध्यापक को सस्पेंड कर दिया गया है. स्कूल से 52 डिब्बे शराब बरामद किए गए हैं.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\