Uttar Pradesh: फिरोजाबाद में चलती स्कॉर्पियो की छत पर युवक को पुश-अप करना पड़ा महंगा, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने काटा चालान
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक युवक का स्कॉर्पियो गाड़ी पर स्टंट करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उसकी गाड़ी जप्त कर चालान काट दिया. हालांकि चालान कटने के बाद युवक लोगों से कह रहा है कि लोग ऐसा स्टंट ना करें. वहीं फिरोजाबाद पुलिस ने ऐसे स्टंट कंरने से लोगों को बचने की हिदायत दी हैं.
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में चलती हुई स्कॉर्पियो गाड़ी पर एक युवक द्वारा स्टंट करते हुए उसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस देर ना करते हुए युवक की कार को जप्त कर कार का चालान काटा दिया. वायरल वीडियो में भी देखा जा रहा है कि युवक चलती गाड़ी पर जान का परवाह ना करते हुए पुश-अप कर रहा था. पुलिस की तरफ से जो मालूम पड़ा हैं. उसके अनुसार युवक फिरोजाबाद के जसराना का रहने वाला है. स्कॉर्पियो गाड़ी का नंबर UP 83 AF 5051 है. पुलिस गाड़ी का चालान काटने के बाद उसके पिता को पुलिस स्टेशन बुलावाया है. वहीं लडके का नाम उज्जवल यादव बताया जा रहा है.
देखें वीडियो:
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)