Fact Check: सोशल मीडिया पर अक्सर फेक खबरें (Fake News) और भ्रामक जानकारियां देखने और सुनने को मिलती हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक खबर तेजी से फैल रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में जो मतदाता (Voters) अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करेंगे, चुनाव आयोग द्वारा उनके बैंक खातों से 350 रुपए काट लिए जाएंगे. जब पीआईबी फैक्ट चेक ने इस खबर की पड़ताल की तो पाया कि सोशल मीडिया पर इस खबर के जरिए जो दावा किया जा रहा है वो फेक है. चुनाव आयोग द्वारा ऐसा कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है. इसके साथ ही पीआईबी फैक्ट चेक ने लोगों से ऐसी भ्रामक खबरों को शेयर न करने की अपील की है.

पीआईबी फैक्ट चेक का ट्वीट

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)