Fact Check: देश में अभी आगामी लोकसभा की तारीखों की घोषण होना अभी बाकी है. इसी बीच व्हाट्सऐप पर एक मैसेज वायरल वायरल हो रहा है. वायरल मैसेज में दावा किया गया है कि यह 2024 के लोकसभा चुनावों का शेड्यूल है. मैसेज में यह भी दावा किया गया है कि 2024 का लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई के बीच कराए जाएंगे. लेकिन जब वायरल मैसेज का फैक्ट चेक किया गया तो पाया गया कि कि यह मैसेज फर्जी है. चुनाव आयोग ने खुद इस मैसेज का खंडन किया है और बताया कि अभी 2024 लोकसभा चुनावों की तारीख की घोषणा नहीं की गई है. ऐसे में हम भी अपने पाठकों से अनुरोध कर रहे हैं कि इस तरह के मैसेज पर भरोसा ना करें. जब तक उसकी सत्यता पूरी तरह से जांच ना लें.
Fact Check:
A fake message is being shared on Whats app regarding schedule for #LokSabhaElections2024#FactCheck: The message is #Fake. No dates have been announced so far by