शिकार बनाने के लिए तेंदुए ने किया कुत्ते पर अटैक, लेकिन हुआ कुछ ऐसा कि शिकारी को लौटना पड़ा खाली हाथ (Watch Viral Video)

सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक तेंदुआ अचानक झाड़ियों से निकलकर सड़क पर आराम फरमा रहे आवारा कुत्ते पर धावा बोल देता है, लेकिन आवारा कुत्ता उससे डरने के बजाय उस पर भौंकना शुरु कर देता है.

Viral Video: कई बार रिहायशी इलाकों में दाखिल होने वाले खूंखार शिकारी जानवर पालतू (Pet Animals)  जानवरों को अपना शिकार बना लेते हैं. खासकर तेंदुए (Leopard) जब भी किसी रिहायशी इलाके में जाते हैं वो कुत्ते (Dog), बिल्ली (Cat) या अन्य पालतू जानवरों को अपना शिकार बनाकर वहां से फरार हो जाते हैं, लेकिन क्या कभी आपने कुत्ते से डरकर किसी तेंदुए को वापस खाली हाथ लौटते देखा है. दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक तेंदुआ अचानक झाड़ियों से निकलकर सड़क पर आराम फरमा रहे आवारा कुत्ते Stray Dog) पर धावा बोल देता है, लेकिन आवारा कुत्ता उससे डरने के बजाय उस पर भौंकना शुरु कर देता है. कुत्ते की हिम्मत और बहादुरी को देखकर तेंदुआ घबरा जाता है और वो वहां से खाली हाथ वापस लौट जाता है. इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है और इसके साथ कैप्शन लिखा है- अगर ये डर जाता तो पक्का मर जाता.

देखें वीडियो-

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\