VIDEO: बच्चा चोरी के शक में साधु की जमकर पिटाई, पुलिस ने कहा ऐसी अफवाहों से सावधान रहें

यूपी के कौशांबी में बच्चा चोर समझकर ग्रामीणों ने साधुओं को बेरहमी से पीट दिया. साधु मारुति ओमनी कार से चित्रकूट धाम जा रहे थे.

UP News: यूपी के कौशांबी (Kaushambi) में बच्चा चोर समझकर ग्रामीणों ने साधुओं (Sadhus) को बेरहमी से पीट दिया. साधु मारुति ओमनी कार से चित्रकूट धाम जा रहे थे. सूचना मिलने के बाद मौके पर मंझनपुर कोतवाली पुलिस भी पहुंची. घटना का वीडियो सामने आया है. पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच में जुट गई.

मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के कोडर गांव की तरफ से चार साधू चित्रकूट धाम जा रहे थे. रास्ता भूल जाने की वजह से साधुओं ने गाड़ी खड़ी कर दी. सड़क किनारे कुछ बच्चे खेल रहे थे. साधुओं ने रास्ता पूछने के लिए बच्चों को आवाज देकर बुलाया. उन्होंने साधुओं को बच्चा चोर समझा और शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद लोगों ने साधुओं की गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया. इसके बाद उनकी पिटाई शुरू कर दी.

वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस अराजकतत्वों की पहचान में जुट गई है. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि साधुओं के साथ दुर्व्यवहार की बात आई है. एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसकी जांच कराई जा रही है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.  उन्होंने जनता से बच्चा चोरी से संबंधित अफवाहों से सावधान रहने तथा ऐसी अफवाहों को न फैलाने के लिए अपील की है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\