Fact Check: हरियाणा के गुरुग्राम में क्या लॉकडाउन लगने जा रहा है? जानें वायरल खबर की सच्चाई
कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच सोशल मीडिया पर तेजी के साथ फेक खबर वायलर हो रही हैं. जिस पर लोगों को यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है कि कौन सी खबार सच और कौन सी झूठ हैं. कुछ इसी तरह से सोशल मीडिया पर गुरुग्राम में लॉकडाउन लगने की अफवाह फैलाई जा रही है.
Gurugram Lockdown Update: हरियाणा में कोरोनावायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच सोशल मीडिया पर तेजी के साथ फेक खबरें भी वायलर हो रही हैं. जिस पर लोगों को भरोसा कर पाना मुश्किल हो रहा है कि कौन सी खबर सच और कौन सी झूठ हैं. कुछ इसी तरह से सोशल मीडिया पर गुरुग्राम में लॉकडाउन लगने की अफवाह फैलाई जा रही है. दावा किया जा रहा है कि जिले में फिर से लॉकडाउन लगेगा. हालांकि यह दावा सही नहीं है. इस तरह की खबर सोशल मीडिया पर वायलर होने के बाद गुरुग्राम के पुलिस उपायुक्त डॉ. यश गर्ग (Dr. Yash Garg) ने कहा कि जिला में कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति के हिसाब से लॉकडाउन लगाए जाने की संभावना नहीं है. इसलिए लोग लॉकडाउन लगने की खबर को लेकर घबराएं नहीं, बल्कि सावधानी बरते
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)