Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो में हाल के समय में कोच के अंदर इंस्टाग्राम रील बनाने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि देखी गई है. डीएमआरसी ने यात्रियों को चेतावनी दी है कि वो मेट्रो के अंदर वीडियो न बनाएं. दिल्ली मेट्रो ने यात्रा के दौरान वीडियो रिकॉर्ड करने पर रोक लगा दी है. रील बनाने वालों के लिए दिल्ली मेट्रो ने एक पोस्टर ट्वीट किया है. पोस्टर में बचपन में पढ़ाई जाने वाली अंग्रेजी की कविता 'जॉनी जॉनी यस पापा...' की तर्ज पर मैसेज दिया गया है.
DMRC ने ट्वीट किया है, 'जॉनी जॉनी यस पापा? मेकिंग रील्स इन मेट्रो? नो पापा!'. इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, 'ओपन यॉर कैमरा... ना ना ना!'. आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो अक्सर ऐसे मजेदार ट्वीट करता रहता है.
Open your camera, Na Na Na! #DelhiMetro pic.twitter.com/6hT6jxC007
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) June 16, 2023
बता दें यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली मेट्रो ने ऐसा संदेश जारी किया है. इससे पहले भी यात्रियों को DMRC की ओर से ऐसा ही संदेश दिया गया था. इसके संदेश के लिए DMRC ने 'RRR' के ऑस्कर विजेता गीत 'नाटू नाटू' का इस्तेमाल किया और लिखा कि डांस मजेदार है, लेकिन दिल्ली मेट्रो में ना-ticles">