Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो में हाल के समय में कोच के अंदर इंस्टाग्राम रील बनाने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि देखी गई है. डीएमआरसी ने यात्रियों को चेतावनी दी है कि वो मेट्रो के अंदर वीडियो न बनाएं. दिल्ली मेट्रो ने यात्रा के दौरान वीडियो रिकॉर्ड करने पर रोक लगा दी है. रील बनाने वालों के लिए दिल्ली मेट्रो ने एक पोस्टर ट्वीट किया है. पोस्टर में बचपन में पढ़ाई जाने वाली अंग्रेजी की कविता 'जॉनी जॉनी यस पापा...' की तर्ज पर मैसेज दिया गया है.

DMRC ने ट्वीट किया है, 'जॉनी जॉनी यस पापा? मेकिंग रील्स इन मेट्रो? नो पापा!'. इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, 'ओपन यॉर कैमरा... ना ना ना!'. आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो अक्सर ऐसे मजेदार ट्वीट करता रहता है.

बता दें यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली मेट्रो ने ऐसा संदेश जारी किया है.  इससे पहले भी यात्रियों को DMRC की ओर से  ऐसा ही संदेश दिया गया था. इसके संदेश के लिए DMRC ने 'RRR' के ऑस्कर विजेता गीत 'नाटू नाटू' का इस्तेमाल किया और लिखा कि डांस मजेदार है, लेकिन दिल्ली मेट्रो में ना-नाचो नाचो नाचो.'

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)